भोपाल । आगामी नववर्ष के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत मिसरोद पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई । दिनांक-24/12/21 को 11 मील पुलिस चौकी पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक लोडिंग आटो लाल रंग का जिसका नंबर एमपी 04 LD 3599 को पकडा चालक ने अपना नाम- मुकेश निवासी बागसेवनिया भोपाल जिसके पास से सफेद रंग की बोरी मे 18 बाटल
,हल्के हरे रंग की बोरी मे 12 बाटल काले रंग लाल पट्टीदार पिट्ठू बैग मे 12 बाटल ,काले रंग की बैग मे 12 बाटल रंगिन बोरी मे 12 बाटल हल्की पीली बोरी मे 18 बाटल कुल 84 बाटल सील बंद कुल 63 लीटर लोडिंग आटो एवं शराब की कुल कीमती 2,58,800 रुपये की अवैध परिवहन करते जप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
नाम आरोपी- मुकेश निवासी बागसेवनिया
मशरुका- 63 लीटर MCDOWELLS NO-1 CELEBRATION RUM एक लाल रंग की लोडिंग आटो क्र. MP 04 LD 3599 कुल कीमत 2,58,800 रुपये ।
सराहनीय भूमिका-
1.थाना प्रभारी उनि आर.बी शर्मा,
2.उनि राजेन्द्र सिहं यादव
3.प्रआर.505 प्रदीप मिश्रा
- प्र.आर 1460 दीपक मालवीय
- आर.3330 अतुल सिंह
- आर.1732 मुकेश पटेल़
- आर.2985 सुभाष पटेल