सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 6 दिनों से गायब है। उनके पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस किडनैपिंग का केस दर्ज करके 50 वर्षीय एक्टर की तलाश कर रही है।
शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि एक्टर जल्द ही शादी करने वाले थे। इतना ही नहीं, वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे।
गुरुचरण ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार से ही पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
ATM से 7 हजार निकाले और फिर फोन स्विच ऑफ हो गया
पुलिस ने बताया कि गुरुचरण ने 22 अप्रैल को ATM से 7 हजार रुपए निकाले थे, जिसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। उनकी लास्ट लोकेशन दिल्ली के पालम स्थित उनके घर से कुछ ही किलोमीटर दूर पाई गई है।
घर के आस-पास के CCTV खंगाल रही पुलिस
इसके अलावा पालम एरिया से ही पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज भी लगे हैं जिसमें एक्टर बैग लिए रोड क्रॉस करते नजर आ रहे हैं।
अब पुलिस उनके घर के आस-पास स्थित बाकी CCTV भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने के लिए कौन सा रूट अपनाया था।
AICWA ने की अपील
इसी बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के प्रेसिडेंट और फाउंडर सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है। गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह अपील की और कहा कि पूरा बॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री गुरुचरण के परिवार के साथ खड़ी है।
22 अप्रैल से नहीं कोई जानकारी
एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे जिसके बाद से किसी को उनकी कोई खबर नहीं है।
मामले में गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी।