भोपाल । अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में मध्यप्रदेश के 6 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है, वहीं कुल 11को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मध्‍य प्रदेश के कुछ आरोपित भोपाल जेल में बंद हैं। बता दें कि गुजरात की विशेष अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है।

इनमें 6 दोषी मध्‍य प्रदेश के भी हैं, जबकि तीन अन्‍य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उल्‍लेखनीय है कि जुलाई 2008 को अहमदाबाद में एक के बाद एक हुए बम धमाके हुए थे। इनमें 56 लोगों की जान चली गई थी जबकि 200 से अधिक घायल हो गए थे। इसके बाद इस्लामी आतंकवादी समूह हरकत-उल-जिहांद-अल-इस्लाम ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था। करीब 70 मिनट में अहमदाबाद में 21 बम विस्फोट किए गए थे।

मध्यप्रदेश के फांसी की सजा वाले  दोषियों में कमरुद्दीन नागौरी भोपाल जेल निवासी उज्जैन, आमिल परवाज भोपाल जेल निवासी उज्जैन,  सफदर नागौरी भोपाल जेल निवासी उज्जैन,  अमीन शेख निवासी इन्दौर, मोहम्मद मूवीन निवासी इन्दौर है। जीवन अंत तक जेल में सजा काटने वाले  दोषियों में मोहम्मद अली निवासी जबलपुर, मोहम्मद सफीक अंसारी निवासी उज्जैन तथा मोहम्मद अबरार निवासी उज्जैन शामिल है।उल्‍लेखनीय है कि अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में करीब 14 साल बाद सजा का ऐलान गया है।

बताया जा रहा है कि देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में 26 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी।जानकारी के अनुसार पिछली सुनवाई में 49 आरोपियों को दोषी पाया गया था, जबकि 28 अन्य बरी कर दिए गए थे।