.भोपाल डेस्क – एम्स,भोपाल के फोरेंसिक चिकित्सा एवं विष विज्ञान विभाग द्वारा दिनाँक 17 और 18 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के मेडिकोलीगल एक्सपर्ट्स एसोसिएशन (एमएलईएमपी) के 5वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सम्मेलन का विषय “फोरेंसिक मेडिसिन और मेडिकोलीगल प्रैक्टिस में रुझान और अनुसंधान का विकास” है । इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि, प्रो. (डॉ.) अजय सिंह कार्यपालक निदेशक, एम्स, भोपाल के कर कमलों से किया जायेगा तथा डॉ. राजेश मलिक, डीन (अकादमिक), एम्स भोपाल इस सम्मेलन के सम्मानित अतिथि रहेगें ।

इन 2 दिनों में आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों के दौरान देश भर से फोरेंसिक चिकित्सा एवं विष विज्ञान के क्षेत्र के प्रख्यात अतिथि वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जाएगें जो कि फोरेंसिक विशेषज्ञों को इस क्षेत्र में नए अवसरों की खोज करने में लाभकारी होंगें । इस दौरान डॉ संदीप कुमार, पूर्व निदेशक, एम्स भोपाल, डॉ. एस.डब्ल्यू. नकवी, एडीजी नारकोटिक्स, भोपाल, डॉ. बी.पी. दुबे, पूर्व डीन जीएमसी भोपाल, डॉ. डी.के. सत्पथ, डॉ बडकुर, डॉ कृष्णदत्त चावली, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, एफएमटी विभाग, एम्स, रायपुर, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रभारी, जीव विज्ञान और सीरोलॉजी विभाग, आरएफएसएल, भोपाल, डॉ. आशीष जैन, सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, जीएमसी भोपाल जैसे प्रख्यात वक्ताओं द्वारा सम्मेलन में पधारने वाले प्रतिनिधियों को विषय से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी । सम्मेलन के लिए 75 से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है । सम्मेलन में देश के सभी हिस्सों के फोरेंसिक विशेषज्ञ, प्रतिनिधि, रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा भी अपने पेपर और पोस्टर प्रस्तुत किए जाएगें । सर्वश्रेष्ठ पेपर और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया जाएगा । डॉ. अरनीत अरोरा, आयोजन अध्यक्ष, डॉ. जयंती यादव, एमएलईएमपी की अध्यक्ष, डॉ. अतुल एस केचे, आयोजन सचिव, डॉ. निरंजन साहू, सह-संगठन सचिव और आयोजन दल के अन्य सदस्यों द्वारा एफएमटी-एमपीसीओएन सम्मेलन की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है । मध्य प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों के आने की उम्मीद है ।