नई दिल्ली । भारत में ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ने देश के 19 राज्यों को अपनी जकड़न में ले लिया है। देश में अब ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है, जबकि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, देश के कई राज्यों ने अब पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। दिल्ली में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। भारत में ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा यह वैरिएंट देश के 19 राज्यों को जकड़ चुका है। अब ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 578 हो गई है। जबकि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले हैं। अब राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। इस बढ़ती टेंशन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है।

भारत में ओमिक्रॉन के मरीज बढ़ने लगे हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 578 हो गई है। जबकि राज्यों की बात करें तो यह 19 प्रदेशों में फैल चुका है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 6531 नए मामले सामने आए और 7141 ठीक हुए। जबकि सक्रिय केस 75841 है। देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों में बेहताशा वृद्धि होती जा रही है। आलम यह है कि संक्रमण अब तेजी से पैर पसार रहा है।

बीते दिन महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन ने कहर बरपाया। एक दिन में ओमिक्रॉन के 31 केस सामने आए हैं। इनमें मुंबई 27, ठाणे 2, पुणे ग्रामीण 1, अकोला में 1 केस मिला है, जबकि बीते दिन दिल्ली में दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम और ओडिशा में भी संक्रमित मिले हैं।