सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। लखनऊ से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने 5वें विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। दूसरी ओर SRH ने 166 रन का टारगेट महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया।
हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने 16 बॉल में फिफ्टी लगाई, इस सीजन उन्होंने तीसरी बार 19 बॉल से कम में फिफ्टी लगाई। वहीं लीग स्टेज के 57वें मैच में ही टूर्नामेंट के 1000 सिक्स पूरे हो गए।
SRH vs LSG मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…
- IPL में सबसे तेज 1000 सिक्स पूरे
LSG से क्रुणाल पंड्या ने जयदेव उनादकट के खिलाफ पहली पारी के 8वें ओवर में सिक्स लगाया। यह छक्का टूर्नामेंट का 1000वां सिक्स रहा, जो 57वें मैच में ही लग गया। पिछले सीजन इतने सिक्स 67 मैच में लगे थे। इस सीजन 13,079 बॉल पर ही 1000 सिक्स लग गए, जबकि पिछले सीजन इतने छक्कों के लिए 15,390 बॉल लगी थीं।
- बडोनी-पूरन ने LSG से 5वें विकेट पर सबसे बड़ी पार्टनरशिप की
लखनऊ से आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने 5वें विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। यह पांचवें विकेट के लिए लखनऊ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। इससे पहले आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा ने 2022 में गुजरात के खिलाफ 87 रन की पार्टनरशिप की थी।
- हेड ने 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई
SRH के ट्रैविस हेड ने लखनऊ के खिलाफ 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी रही। इससे पहले हेड खुद अभिषेक शर्मा के साथ 16-16 बॉल में अर्धशतक लगा चुके हैं।
- पावरप्ले में SRH ने सबसे बड़ा स्कोर डिफरेंस बनाया
सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 107 रन बना दिए, जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स पहली पारी में 27 रन ही बना सकी थी। दोनों टीमों के बीच पावरप्ले में 80 रन का अंतर रहा। यह IPL में किन्हीं 2 टीमों के बीच पावरप्ले स्कोर में सबसे बड़ा अंतर रहा। इससे पहले गुजरात और बेंगलुरु के बीच मैच में पावरप्ले स्कोर में 69 रन का अंतर रहा था। तब बेंगलुरु ने पावरप्ले में 92 और गुजरात ने 23 रन बनाए थे।