आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज यानी मंगलवार (3 अक्टूबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट सोने के दाम 1,142 रुपए गिरकर 56,577 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं।

चांदी की कीमत में भी 4000 रुपए से ज्यादा की गिरावट है। ये 4490 रुपए फिसलकर 67,113 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले सोमवार को ये 71,603 रुपए पर थी। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोना-चांदी और ज्यादा सस्ते हो सकते हैं।

सितंबर में सोना 1,593 और चांदी 2,909 रुपए टूटी

सितंबर शुरुआत यानी 1 सितंबर को सोना 59,312 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 57,719 रुपए पर आ गया है। यानी इसकी कीमत में इस महीने अब तक 1,593 रुपए की गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 2,909 रुपए कम हुई। ये 74,512 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 30 सितंबर को 71,603 रुपए पर आ गई थी।

56 हजार तक आ सकता है सोना

HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार अभी डॉलर इंडेक्स 106.82 पर पहुंच गया है। ये इसका 10 महीने का हाई है, इसी कारण अभी सोने में कमजोरी है। इसके अलावा 1 डॉलर की कीमत भी 83 रुपए के ऊपर पहुंच गई है।

इससे सोने पर दबाव बना हुआ है। अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में भी ये गिरावट जारी रह सकती है और सोना 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।