सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शनिवार को बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी अगली फिल्म ‘कंगुवा’ के मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। सूर्या स्टारर इस फिल्म में बॉबी विलेन उधीरन के रोल में नजर आएंगे।

38 भाषाओं में रिलीज होगी यह फिल्म

फिल्म से बॉबी का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘निर्दयी, ताकतवर और कभी ना भूलने वाला.. हमारे उधीरन बॉबी देओल सर को हैप्पी बर्थडे..।’ ‘कंगुवा’ एक पैन इंडिया फिल्म है जो इसी साल लगभग 38 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में बॉबी और सूर्या के अलावा दिशा पाटनी, जगपति बाबू और योगी बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

सनी और ईशा ने सोशल मीडिया पर किया विश

बॉबी के जन्मदिन पर उनके फैमिली मेंबर्स में से भाई सनी देओल और बहन ईशा देओल ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर बॉबी के साथ कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे #LordBobby..’ भाई को रिप्लाय करते हुए बॉबी ने कमेंट किया, ‘लव यू भैया आप मेरा सबकुछ हो..’

साउथ के कुछ और प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे बॉबी

वर्कफ्रंट पर बॉबी की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ थी जिससे उनका करियर फिर से बूस्ट अप हुआ है। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आए थे। इन दिनों उनके पास ‘कंगुवा’ के अलावा पवन कल्याण स्टारर ‘हरि हर वीरा मल्लू’ भी है। इसके अलावा वो नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर ‘NBK109’ में भी नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में भी बॉबी के पास इन दिनों कई बड़े ऑफर्स हैं।