सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन है। पिछले साल बॉबी को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता मिली। फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए उन्हें 28 साल के करियर में पहली ब्लॉकबस्टर नसीब हुई।
इस फिल्म में बॉबी ने छोटा सा किरदार निगेटिव किरदार निभाया लेकिन उसके बावजूद उन्हें वो पॉपुलैरिटी मिली जो अब तक नहीं मिली थी। फिल्म इंडस्ट्री अब बॉबी को हाथोंहाथ ले रही है। बॉबी के पास बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और OTT से कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।
आइए नजर डालते हैं बॉबी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर…
एनिमल 2: फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी के किरदार अबरार की मौत हो गई थी। लेकिन ये किरदार इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि अब मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट ‘एनिमल 2’ में बॉबी का रोल फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘एनिमल 2’ में बॉबी का किरदार और ज्यादा दमदार हो सकता है।
कंगुवा: इसके जरिए बॉबी अपना तमिल डेब्यू करेंगे। फिल्म में साउथ स्टार सूर्या मेन लीड में हैं, जबकि बॉबी विलेन के रोल में दिखेंगे। बॉबी ने इस रोल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में उनका नेवर सीन अवतार देखने को मिलेगा। कंगुवा इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है।
NBK109: ये एक तेलुगु फिल्म है जिसमें बॉबी विलेन बने नजर आएंगे। ये साउथ के वेटरन एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की 109वीं फिल्म है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई है।
आश्रम सीजन 4: ‘एनिमल’ के पहले, बॉबी देओल के करियर को ‘आश्रम’ वेब सीरीज से नया जीवनदान मिला था। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथा सीजन भी 2024 में रिलीज होगा। सीरीज में बाबा निराला के किरदार में बॉबी को काफी सराहा गया था।
स्टारडम: शाहरुख के बेटे आर्यन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। वो स्टारडम नाम की एक वेबसीरीज बना रहे हैं जिसमें बॉबी भी नजर आएंगे।
बॉबी के करियर की पहली ब्लॉकब्स्टर फिल्म है ‘एनिमल
बॉबी ने अपने 28 साल लंबे करियर में तकरीबन 45 फिल्में की हैं, लेकिन इतने लंबे करियर में ‘एनिमल’ ही ऐसी फिल्म है जो कि उनकी पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 950 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे पहले उनकी सिर्फ 6 फिल्में ही हिट हुई हैं। ये हैं-बरसात, गुप्त, सोल्जर, बादल, यमला पगला दीवाना और हाउसफुल 4।
28 साल में उन्होंने 28 फिल्में ऐसी दी हैं जो कि डिजास्टर रही हैं। उनकी पहली फ्लॉप फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.25 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी साल उनके भाई सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी जिसने 39.6 करोड़ का कलेक्शन किया था।