आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में दोबारा शादी और बच्चे को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि खराब हेल्थ को देखते हुए अभी उनमें मां बनने का कॉन्फिडेंस नहीं है। वह एक कैंसर सर्वाइवर हैं। मनीषा ने कहा कि उनके पास प्यार करने वाले माता-पिता हैं, बहुत अजीज दोस्त हैं। फिर भी उन्हें कभी-कभी लगता है कि अगर उनके पास कोई लाइफपार्टनर होता तो जिंदगी में चीजें और बेहतर होतीं।
बता दें कि मनीषा ने 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। साल 2012 में दोनों अलग हो गए। इसी साल मनीषा को अपने ओवरियन कैंसर के बारे में पता चला था।
फिर घर बसाने पर मनीषा बोलीं- अब समय निकल चुका है
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान मनीषा ने कहा- फिर से घर बसाने का वक्त अब निकल चुका है, ना? कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर मेरा कोई लाइफ पार्टनर होता, तो क्या जिंदगी बेहतर होती। सच कहूं तो मुझे इस बारे में नहीं पता।
मेरे पेट डॉग और मेरी कैट ही अब मेरे बच्चे हैं
उन्होंन आगे कहा- ‘मुझे महसूस होता है कि मेरी लाइफ कंप्लीट है। मेरे पेट डॉग और मेरी कैट ही अब मेरे बच्चे हैं। और तो और मेरे पास शानदार पेरेंट्स हैं। बहुत अच्छे दोस्त हैं। फिर भी कभी-कभी लगता है कि क्या जिंदगी बेहतर होती…अगर मेरे पास कोई हमसफर होता।’
बच्चों को लेकर मनीषा ने की बात, बोलीं अभी कॉन्फिंडेंस नहीं
मनीषा ने आगे बच्चों के लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि बतौर सिंगल मदर वो बच्चे को जरूर पालना चाहेंगीं, लेकिन सिर्फ तभी जब उनके अंदर उसकी परवरिश करने का कॉन्फिडेंस हो।
मनीषा बोलीं- मुझे पता है कि दुनिया में एक बच्चे की परवरिश करने के लिए कितना जिम्मेदार होना पड़ता है। जिस दिन मुझे यकीन हो जाएगा कि मैं बतौर सिंगल मदर ऐसा कर सकती हूं…मैं ऐसा करूंगी।
अभी मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हूं- मनीषा
उन्होंने आगे कहा- अभी मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हूं। मैं अपनी लाइफ की फ्रीडम एंजॉय कर रही हूं। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं उन सभी चीजों को सैक्रिफाइज कर सकती हूं और एक बच्चे के परवरिश कर सकती हूं, मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा।