आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रेल सेवा से निवृत्त हो रहे 50 रेलकर्मियों को मण्डल कार्यालय में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय द्वारा अंतिम निपटारा राशि का एनईएफटी के माध्यम से भुगतान रेलवे पेंशन पोर्टल आई-पास के द्वारा भुगतान आदेश प्रपत्र एवं कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मानार्थ पास पहचान पत्र तथा उदारीकृत मेडिकल सुविधा कार्ड वितरित किये गए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर एवं योगेश कुमार सक्सेना सहित सहायक लेखा एवं कार्मिक अधिकारी, पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय, पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी एन.पी. चारवे तथा कार्मिक एवं लेखा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।