कोरबा जिले के बालको केंवट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने साकेत भवन में महापौर राजकिशोर प्रसाद से भेंट की। छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती अमृता निषाद की विशेष पहल से बालको नगर में बालको केवट समाज के लिये सामाजिक सामुदायिक केंवट भवन हेतु महापौर को आवेदन दिया। महापौर द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अनुमोदन पर महापौर निधि से भवन के लिये पांच लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान बी.डी. केवट, एस.एस. कटकवार, श्रीमती अमृता निषाद, बिहारी लाल कैवर्त, देवनाथ केवट, रवि कैवर्त, राकेश कुमार कैवर्त, तामेश्वर लाल निषाद, दिलीप कुमार कैवर्त, संतोष कैवर्त्य, कृष्णा निषाद, दया लाल निषाद, अनिल निषाद, जय किशन केवट, तुलसी केवट, श्रीमती प्रेरणा कैवर्त्य, श्रीमती मीना कैवर्त, श्रीमती ललिता कैवर्त, श्रीमती शशि केवट, श्रीमती चमेली कैवर्त, श्रीमती खिलेश्वरी निषाद, श्रीमती बुधवारा केवट, श्रीमती रीता केवट, श्रीमती रिंकी कैवर्त उपस्थित रहे। प्राप्त सहयोग के लिए सभी ने महापौर व राजस्व मंत्री का आभार जताया है।