सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल में आगामी 7 मई को मतदान हैं। इसे लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। 2097 पोलिंग बूथ में से 427 अतिसंवेदनशील हैं। जहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में 5 हजार से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। 275 सेक्टर पुलिस मोबाइल शहर के कोने-कोने में पेट्रोलिंग करेंगी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी के जवान थानों पर तैनात रहेंगे।
पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपादित कराने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस की मौजूदगी दिखाने के लिए रोजाना फ्लैग मार्च किया जा रहा है। गुंडे और बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है। शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदेहियों की निगरानी की जा रही है। सभी 2097 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। अति संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा।
केंद्रीय बल के साथ भोपाल के अलग-अलग इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है।
केंद्रीय बल की 9 कंपनी रहेंगी तैनात
सुरक्षा व्यस्था के लिए केंद्रीय बल की 9 कंपनियां तैनात रहेंगी। इसमें 3 एसएसबी, 2 मेघालय और 4 एसएएफ की हैं। प्रत्येक कंपनी में 80 पुलिसकर्मी रहेंगे। होमगार्ड के 450 जवान के साथ 5 हजार जिला पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेगा। 6 अप्रैल की सुबह 6 बजे यानी मतदान पेटी बटने से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चालू जाएगी। जो कि 7 अप्रैल की रात मतदान पेटी जमा होने तक रहेगी।
275 सेक्टर मजिस्ट्रेट चेक करेंगे पोलिंग बूथ
275 सेक्टर पुलिस मोबाइल पोलिंग बूथ पर पेट्रोलिंग करेंगी। एक सेक्टर मोबाइल में 7-8 पोलिंग बूथ पर पेट्रोलिंग करेंगी। 250 पुलिस विशेष अधिकारी और 275 सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथ चेक करेंगे। ईवीएम से संबंधित खराबी में सेक्टर मजिस्ट्रेट उक्त पोलिंग बूथ पर पहुंचकर समस्या का निराकरण करेंगे। सभी थानों में क्यूआरटी के जवान तैनात रहेंगे। एक थाने में 7-8 जवान रिजर्व रहेंगे, जोकि किसी भी घटना-दुर्घटना पर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मोर्चा संभालेंगे।