दुर्ग। उतई थाना पुलिस की ओर से चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। इस मामले में पुलिस ने वन विभाग के लोहे के एंगल को चोरी करने वाले महिलाएं सहित 5 चोर को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई कर सभी आरोपियों को जेल भेजा गया। बीते दिनों जिले के ग्राम सेलूद, मानिकचौरी, गर्व कॉलेज पुरई में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी। लगातार मिल रहे शिकायत के बाद उतई पुलिस ने यह कार्रवाई किया है।