आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जीत का स्वाद चखा है। लगातार 5 हार झेलने वाली इस टीम ने अति रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया।
इस जीत से पॉइंट्स टेबल में दिल्ली के खाते में दो अंक जुड़ गए। देखें पॉइंट्स टेबल
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। ईशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए।