सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: उच्च शिक्षा विभाग ने मंत्रि-परिषद् के आदेश के अनुपालन में 4 विश्वविद्यालयों के भवन निर्माण सहित पूंजीगत परियोजना के लिए सशर्त 495 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
जारी आदेश के अनुसार रानी अवन्तीबाई लोधी विश्ववि‌द्यालय सागर के लिए 150 करोड़ रुपए, क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय खरगौन के लिए 150 करोड़ रुपए, क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के लिए 150 करोड़ रुपए एवं पंडित शम्भुनाथ शुक्ला विश्ववि‌द्यालय शहडोल के लिए 45 करोड़ रुपए भविष्य में पुनर्विलोकन की शर्त पर सैद्धांतिक अनुमति दी गई है।

#विश्वविद्यालय_निर्माण #495_करोड़ #शिक्षा_अधोसंरचना #सरकारी_स्वीकृति