आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत भले ही वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गया, लेकिन 46 दिन चले इस टूर्नामेंट में 45 दिन चैंपियन रहा। कुल 11 मैच खेले, इनमें से 10 जीतने वाली टीम इंडिया इकलौती टीम है।
इस वर्ल्ड कप में बैटिंग में भारत के विराट और रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। विराट ने 765 और रोहित ने 597 रन बनाए। शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए।
इसी इस वनडे वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बने।
स्टोरी में आगे जानते हैं भारत क्यों हावी रहा और टूर्नामेंट के दौरान बने टॉप रिकॉर्ड्स…
1.एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने फाइनल में 54 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने इस वर्ल्ड कप को 765 रन के साथ खत्म किया। वह एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। दूसरे नंबर पर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे।
- वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाई, जो उनके वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी रही। विराट के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड हो गया, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिनके नाम 49 वनडे शतक हैं।
- वर्ल्ड कप की सबसे तेज सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 बॉल पर शतक लगा दिया था। जो टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 49 बॉल पर सेंचुरी लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2011 में 50 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।
- वर्ल्ड कप फाइनल के रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर
ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 120 बॉल पर 137 रन की पारी खेली। वह फाइनल के रन चेज में शतक लगाने वाले दूसरे ही खिलाड़ी बने। उन्होंने फाइनल में रन चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हेड ने श्रीलंका के अरविंदा डि सिल्वा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी।
हेड का स्कोर ICC के किसी भी वनडे फाइनल के रन चेज का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉटसन ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाए थे।
- सबसे तेज 50 वर्ल्ड कप विकेट
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे।