आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप का 25वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीम ने 9 ओवर में एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर हैं।
डेविड मलान 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंजेलो मैथ्यूज ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। इससे पहले, पारी की पहली बॉल पर जॉनी बेयरस्टो को जीवनदान मिला। दिलशान मदुशंका की बॉल उनके पैड पर लगी, लेकिन टीम ने अपील नहीं की और न ही विकेटकीपिंग कर रहे कप्तान कुसल मेंडिस ने DRS मांगा।
देखें इंग्लैंड-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड
यहां देखिए इंग्लैंड-श्रीलंका मैच के फोटो
टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है, जबकि श्रीलंका ने 2 बदलाव किए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंग्सटन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
16 साल से इंग्लैंड को श्रीलंका से जीत का इंतजार
वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 16 साल से जीत का इंतजार है। टीम को आखिरी जीत 1999 में मिली थी। तब से दोनों टीमों के बीच चार मैच (2007, 2011, 2015 और 2019) खेले गए और सभी में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा। यानी आखिरी 4 मैच श्रीलंका ने लगातार जीते हैं।
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में 5वां मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच है। इंग्लैंड को 4 में से केवल एक में जीत और तीन में हार मिली है। दूसरी ओर श्रीलंका को भी चार में से तीन में हार और महज एक में जीत मिली है।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 78 वनडे खेले गए हैं। इंग्लैंड को 38 में और श्रीलंका को 36 में जीत मिली। तीन मैच नो रिजल्ट और एक टाई रहा। टूर्नामेंट की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड को 6 में और श्रीलंका को 5 में जीत मिली।
इंग्लैंड : पिछले 5 वनडे में से 1 में जीत मिली। 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच नो रिजल्ट रहा।
श्रीलंका : पिछले 5 में से 4 में हार का सामना करना पड़ा। केवल 1 मैच में जीत मिली है।