भोपाल । राजधानी की 445 किमी सड़कें बदहाल हो चुकी है। इन सडकों में बडे-बडे गडढों हो गए , ‎जिनमें पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इन गडढों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं। भोपाल में सडक बनाने वाली पांच निर्माण एजेंसियों की कुल 2347 किमी की सड़कें हैं। इसमें से 445 किमी सड़कें बदहाल हैं। इसमें सबसे ज्यादा सड़कें नगर निगम की हैं। कॉलोनियों से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कें भी काफी जर्जर स्थिति में हैं। इसमें शाहपुरा तिराहे से सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समीप कलियासोत नहर के पास की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। वहीं, शाहपुरा पार्क से कोलार चौराहा हो या फिर लिंक रोड की हर जगह सड़कों पर जीरा गिट्टी निकल आई थी। इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक बुलाई और तत्काल सभी सड़कों के मरम्मत करने के निर्देश दिए। इधर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी करोंद क्षेत्र की जर्जर सड़कों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को तत्काल गड्ढे भरने और पेंचवर्क करने के लिए कहा गया है। रेस्टोरेशन करते वक्त सड़क पर एक भी गड्ढा दिखाई न दे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से बारिश थोड़ी थमने के बाद सड़कों पर बजरी और डामर नए सिरे से बिछाने का काम अभियान के तौर पर किया जाएगा। आगामी 15 अक्टूबर तक सड़कों की सूरत बदल जाएगी। सभी सड़कें दुरुस्त करवाई जाएंगी। इधर, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने शुक्रवार को सुबह शहर में जलप्रदाय व्यवस्था को और अधिक सुद्ढ़ बनाने के लिए रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान भारत टॉकीज रोड, अल्पना तिराहा, भोपाल टॉकिज, बैरसिया रोड की शेष बची जल प्रदाय लाइनों के बिछाने के कार्य तीन दिन के अंदर पूरा करने के लिए कहा गया। मुख्य रूप से भारत टॉकीज, काजी कैंप और अल्पना तिराहा पर तीन दिन के अंदर काम पूरा न होने पर संबंधित एजेंसी को पेनाल्टी का नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। बता दें कि शहर में 250 मीटर विभिन्न् आकार की पाइप लाइन को बिछाकर रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्तापूर्वक करने के लिए भी कहा गया है। सीएम ने स्पष्ट कहा है कि पाइप लाइन बिछाने के कारण शहर में कहीं भी गड्ढा नहीं होना चाहिए। इस पर नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि शहर में 124 मीटर जीआइ और 125 मीटर एमएस पाइप लाइन सहित कुल 250 पाइप लाइन बिछाकर कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना शेष है। पुल बोगदा एवं ऐशबाग रोड क्षेत्र में 900 एमएम व्यास की लाइन डाली गई है और रेस्टोरेशन का कार्य भी किया जा रहा है। भारत टॉकीज और अल्पना तिराहे में 800 एमएम व्यास की जीआइ पाइप लाइन बिछाई गई है और इसका कुछ भाग ही शेष रह गया है।