आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म जेलर ने 10 दिनों में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारत में फिल्म ने 245.9 करोड़ कमाए हैं, जिसमें से सिर्फ साउथ बेल्ट में फिल्म ने महज 5 दिनों में 134 करोड़ रुपए कमाए हैं।
जेलर की रिलीज के अगले ही दिन 11 अगस्त को 2 बड़ी फिल्में गदर 2 और OMG-2 भी रिलीज हुईं, लेकिन इस क्लैश का बुरा असर फिल्म पर नहीं पड़ा। माउथ पब्लिसिटी और क्रेज होने के बावजूद गदर 2 फिलहाल 433 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर रजनीकांत की फिल्म जेलर से पीछे है।
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की कमाई में दिख रहे अंतर का सीधा कारण है स्क्रीनकाउंट। स्क्रीनकाउंट का मतलब है रिलीज होने वाली फिल्मों को मिली स्क्रीन्स या कितनी स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई। भारत में 2023 में कुल 10,167 सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं, जिनमें से सिर्फ साउथ बेल्ट के पास 6,320 सिंगल स्क्रीन हैं।
जब साउथ में इतनी बड़ी संख्या में थिएटर में कोई रीजनल भाषा की फिल्म लगती है तो साउथ फिल्मों के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचते हैं, जिसका सीधा असर कलेक्शन पर देखने को मिलता है। साउथ की ऑडियंस और थिएटर काउंट का फायदा देखते हुए ही भारत में अब पैन इंडिया फिल्मों का चलन भी बढ़ रहा है। इसके अलावा ज्यादा स्क्रीनटाइम का फायदा भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ता है।
आइए इसे डेटा से समझते हैं-
स्क्रीन काउंट का फायदा मिलाः वर्ल्डवाइड 7 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई जेलर
रजनीकांत की फिल्म जेलर को दुनियाभर की 7 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इसके ज्यादातर शोज साउथ के सिनेमाघरों में हैं। जिसका सीधा फायदा फिल्म को मिल रहा है। ज्यादा स्क्रीनकाउंट होने का ही नतीजा है कि फिल्म ने पहले ही दिन 72 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया।
साउथ के 95 प्रतिशत थिएटर्स सिर्फ जेलर के लिए बुक
अब जानते हैं कि साउथ की फिल्में कमाई में हिंदी फिल्मों से आगे क्यों हैं। इसका कारण है साउथ बेल्ट यानी आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में दूसरे रीजन के मुकाबले ज्यादा सिंगल स्क्रीन थिएटर होना। 2023 में भारत में कुल 10167 सिंगल स्क्रीन्स हैं, लेकिन इनमें से 6320 स्क्रीन्स सिर्फ साउथ रीजन में है, जहां ज्यादातर फिल्में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयाली में रिलीज होती हैं।