कोरबा क्षेत्र में ठगी के बढ़ते मामलों के बीच कोरबा जिले के हरदी बाजार तहसील में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों ने उपस्थित होकर फर्जी कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट कराने हेतु शिकायत की इस दौरान लोगों की संख्या को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया गया तथा जिन्होंने मास्क नहीं पहना था उनसे अर्थदंड वसूला गया हरदी बाजार तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने सभी को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा लोगों से चिटफंड कंपनियों से सावधान रहने की अपील भी की।