सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लीग स्टेज के 34 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। इसके बावजूद दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी पिछली पोजिशन पर बनी हुई हैं, हालांकि LSG को 2 पॉइंट्स का फायदा जरूर हुआ। इससे अब 4 टीमों के 8-8 पॉइंट्स हो गए।
आज लीग स्टेज का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। SRH जीतकर नंबर-2 पर पहुंच सकती है, वहीं दिल्ली के पास भी टॉप-4 में एंट्री करने का मौका है। MI के जसप्रीत बुमराह के पास पर्पल कैप और RCB के विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप है।
पॉइंट्स टेबल में तीसरे पर कायम CSK
शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार मिली। CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। LSG ने 19 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
CSK को करीबी हार से पॉइंट्स टेबल में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। टीम अब भी 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम को 7 में से 4 मैच में जीत और 3 में हार मिल चुकी है। टीम की बाकी 2 हार हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ रही।
LSG के अब 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार से 8 पॉइंट्स हो गए। कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के भी इतने ही पॉइंट्स हैं, लेकिन कमजोर रन रेट के कारण लखनऊ इन तीनों टीमों से नीचे पांचवें नंबर पर है।
आज DC के पास टॉप-4 में आने का मौका IPL के 17वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दिल्ली के फिलहाल 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार से 6 पॉइंट्स हैं और टीम छठे नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर जीत 60 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम चौथे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम मुंबई से नीचे 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी।
दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है SRH
सनराइजर्स हैदराबाद के 6 मैचों में 4 जीत और महज 2 हार से 8 पॉइंट्स हैं। दिल्ली को हराकर टीम 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम चौथे नंबर पर ही रहेगी। हालांकि, अगर टीम 40 या उससे ज्यादा रन से हारी तो टॉप-4 से बाहर होकर 5वें नंबर पर भी खिसक सकती है।
टॉप-5 स्कोरर में राहुल ने बनाई जगह
टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर अब भी RCB के विराट कोहली ही हैं। हालांकि, LSG के केएल राहुल 82 रन बनाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। कोहली के 361 और राहुल के 286 रन हैं। आज SRH के हेनरिक क्लासन 109 रन बनाकर टॉप पर आ सकते हैं।