श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने ने क्रिकेट की फील्ड पर हिम्मत और स्ट्रेंथ की नई डेफिनेशन लिख दी। 7 दिसंबर को टी-20 मैच में कैच लेते वक्त उनके 4 दांत टूट गए थे। डॉक्टर ने उन्हें 30 टांके लगाए। जिसके 3 दिन बाद 10 दिसंबर को वे मैदान पर लौटे और आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

करुणारत्ने ने मैच में 16 बॉल पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। उन्होंने 2 कैच भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

12 बॉल में चाहिए थे 31 रन
लंका प्रीमियर लीग में (LPL) करुणारत्ने की टीम कैंडी फैल्कन्स को आखिरी 12 बॉल में 31 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में करुणारत्ने ने 2 बॉल पर 5 रन बनाए। उनके साथी प्लेयर अशेन बंडारा ने 4 बॉल पर 10 रन बनाए। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। यहां करुणारत्ने ने शुरुआती 2 बॉल पर ही 2 छक्के जमा दिए। अब 4 बॉल पर 4 रन की जरूरत थी। करुणारत्ने ने साथी प्लेयर के साथ इन्हें बनाकर टीम को जीत दिला दी।

बॉल सीधे होठों पर आ गिरी
LPL में ही 7 दिसंबर को गॉल ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में करुणारत्ने के दांत टूट गए थे। पहली पारी के चौथे ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट की बॉलिंग पर ग्लैडिएटर्स के नुवानिडु फर्नांडो ने शॉट खेला, बॉल हवा में गई। करुणारत्ने कैच लेने के लिए बॉल के नीचे आए। उन्होंने कैच तो पकड़ लिया, लेकिन बॉल उनके होठों पर आ गिरी।

मैच के बाद इलाज कराया तो उनके 4 दांत टूट चुके थे। डॉक्टर्स ने उन्हें 30 टांके लगाए। करुणारत्ने ने 8 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर डॉक्टर्स के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कहा था, ‘दांत टूटे हैं, लेकिन स्माइल बरकरार है।’ इसके बाद वह 10 दिसंबर को टीम के लिए मैच खेलने भी आ गए।

96 पर गंवा दिए थे 6 विकेट
10 दिसंबर को जाफना किंग्स के खिलाफ करुणारत्ने की टीम कैंडी फैल्कन्स के बीच लीग स्टेज का मैच खेला गया। जाफना ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। करुणारत्ने ने इसमें शोएब मलिक और वेलाल्गे के अहम कैच लिए। मलिक ने 28 और वेलाल्गे ने 20 रन बनाए थे।

148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कैंडी 2 विकेट पर 79 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। तभी 17 रन पर उनके 4 विकेट गिर गए। टीम का स्कोर 14.1 ओवर में 96/6 हो गया। फिर करुणारत्ने ने अशेन बंडारा और इसुरु उडाना के साथ टीम को जीत दिला दी। LPL के 3 में से 3 मैच जीतकर कैंडी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 23 दिसंबर को खेला जाएगा।