मुबई । भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज के गाने नदी बिचे नईया डोले  ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस गाने को 38 करोड़ लोगों ने देखा और पसंद किया है। एक्ट्रेस रानी पर फिल्माए गए इस वीडियो पर 15 लाख से ज्यादा यूजर्स लाइक का बटन दबा चुके हैं। ये गाना 17 अप्रैल 2021 को रिलीज हुआ था जिस पर यूजर्स का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इस गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है। वहीं इस गाने का निर्देशन पवन पाल ने किया है। जब ये गाना रिलीज हुआ था तब इस पर कई रील्स भी बने थे।

हाल ही में शिल्पी राज का ‘रेलिया रे’  म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था जिसे दर्शकों का शानदार रेस्पांस मिल रहा है। वहीं उनका ‘राजा जी खून कई दS’ भी छाया हुआ है जिसमें एक्ट्रेस नीलम गिरी के शानदार एक्सप्रेशन्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। लिहाजा वो हर मूड के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराती हैं और उनके सॉन्ग मस्ती भरे हो या इमोशनल सभी भोजपुरी यूजर्स को पसंद आते हैं। यही वजह है कि उनके कुछ सॉन्ग सहाबहार लिस्ट में भी होता है।

बता दें कि शिल्पी राज  किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और वे त्यौहारी मौसम के आने से पहले ही जबरदस्त लोकप्रियता बटोरती हैं। भोजपुरी संगीत से प्यार करने वाले लोग उनके गानों को भरपूर प्यार देते हैं। उनके हर एक म्यूजिक एल्बम पर ज्यादातर गाने कुछ ही देर में मिलियन व्यूज पार कर लेते हैं। यहां हम आपको उनके एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे हैं जिस पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं।