सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हॉलीवुड एक्टर जॉनी वैक्टर की शनिवार सुबह लॉस एंजिल्स में गाेली मारकर हत्या कर दी गई है।
37 साल के एक्टर सुबह साढ़े 3 बजे अपने कलीग के साथ साउथ होप स्ट्रीट में घूम रहे थे। इसी दौरान मास्क पहने 3 चोर उनकी कार से कैटेलिटिक कन्वर्टर चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
वैक्टर की मां और पुलिस के मुताबिक एक्टर ने चोरों को रोकने की कोशिश नहीं की, फिर भी एक चोर ने उन्हें गोली मार दी और फिर सभी वहां से भाग गए।
गोली लगने के बाद एक्टर को लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जॉनी ने ‘जनरल हॉस्पिटल’, ‘साइबेरिया’ और ‘क्रिमिनल माइंड’ जैसे शोज में काम किया था।
एजेंट डेविड शॉल ने की पुष्टि
जॉनी के एजेंट डेविड शॉल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि करते हुए कहा- ‘वो बहुत टैलेंटेड थे। हर वो शख्स, जो उन्हें जानता था, उसके लिए वो एक बेहतरीन इंसान थे। वो कड़ी मेहनत करते थे और कभी हार नहीं मानते थे। प्रोफेशनल लाइफ में भी वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करते थे। उनकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है।’
‘जनरल हॉस्पिटल’ की को-स्टार ने जताया दुख
जॉनी ने सीरीज ‘जनरल हॉस्पिटल’ में ब्रैंडो कॉर्बिन का किरदार निभाया था। शो में उन्होंने ड्रग एडिक्ट साशा के पति का रोल प्ले किया था। उनकी मौत की खबर सुनकर शो में उनकी को-स्टार रहीं सोफिया मैटसन सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है… जॉनी बिल्कुल बेस्ट था। बहुत सच्चा और बहुत ख्याल रखने वाला। बहुत मेहनती और विनम्र। उन्होंने अपने चारों तरफ खुशियां फैलाईं।’
इन शोज में भी आए थे नजर
‘जनरल हॉस्पिटल’ के अलावा जॉनी को ‘NCIS’, ‘द ओए’, ‘वेस्टवर्ल्ड’, ‘द पैसेंजर’, ‘एनिमल किंगडम’, ‘हॉलीवुड गर्ल’, ‘स्टेशन 19’, ‘बार्बी रिहैब’, ‘एजेंट एक्स’, ‘वैंटास्टिक’, और ‘क्रिमिनल माइंड्स’ जैसे शोज में देखा गया था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में ‘आर्मी वाइव्स’ से की थी।