सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश डाक परिमंडल भोपाल के तत्वावधान में 02 से 06 दिसंबर, 2024 तक 36 वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं पंजाब सहित कुल 06 डाक परिमंडलों की टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (डाक भवन) अरेरा हिल्स भोपाल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसे मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश डाक परिमंडल विनीत माथुर संबोधित करेगें।
#डाकहॉकी #भोपालखेल #अखिलभारतीयहॉकी