आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और फिल्ममेकर मणि रत्नम 35 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘ठग लाइफ’ है।
सोमवार को मेकर्स ने इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कमल एक ठग के गेट अप में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म में कमल के अलावा तृषा कृष्णन, दुलकर सलमान और जयम रवि जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी।
फिल्म ‘नायकन’ से होगा कनेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का कनेक्शन 35 साथ पहले रिलीज हुई कमल हासन और मणि रत्नम की ही फिल्म ‘नायकन’ से हो सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अनाउंसमेंट टीजर में कमल ने अपने किरदार का नाम रंगाराया शक्तिवेल नायकर बताया है। वहीं फिल्म ‘नायकन’ में उनके किरदार का नाम शक्तिवेल नायकर था।
जबरदस्त एक्शन कर 5 लोगों को मार गिराया
इस वीडियो में कमल कहते हैं, ‘ऐसा लगता है जैसे इन्होंने मेरे जन्म के वक्त ही मेरे माथे पर लिख दिया था कि शक्तिवेल नायकर क्रिमिनल है, गुंडा है, यकूजा है।’ इसके बाद कमल उन्होंने मारने आए 5 लोगों को मार देते हैं।
इस फिल्म को कमल ने मणि रत्नम के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है। म्यूजिक एआर रहमान का होगा और फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद करेंगे। फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज हो सकती है।
हाल ही में रिलीज हुआ इंडियन-2 का टीजर
बीते शुक्रवार को ही कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन-2’ का टीजर रिलीज हुआ था। इसे सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्विटर पर लॉन्च किया था।
यह फिल्म भी कमल की 1996 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ की सीक्वल है। उम्मीद है कि इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।