आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश डाक परिमंडल भोपाल के तत्वावधान मे 13 से 17 मार्च 2023 तक 33वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय, लीग आधार टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक,  उड़ीसा, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब सहित कुल 06 डाक परिमंडलों की टीमें भाग लेंगी ।

टूर्नामेंट लिंक रोड नंबर 1 स्थित ‘ मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम’ में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 13 मार्च प्रात 11:30 बजे होगा । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं गोलकीपर ‘मीर रंजन नेगी’ रहेंगे।

कार्यक्रम को पवन डालमिया, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय एवं मेल मार्केटिंग) ने संबोधन में कहा कि यह हॉकी आयोजन इस बार मध्य प्रदेश परिमंडल को मिला है और हमें आशा है कि हम फिर से इसे जीतेंगे. कार्यक्रम में सागर एन. शाह, वरिष्ठ अधीक्षक  डाक घर सेवाएं भी उपस्थित हुए और नवीन जानकारियां साझा की.

उद्घाटन दिवस पर ही एक लीग मैच खेला जाएगा। इसी तरह 14 मार्च को तीन मैच प्रातः 9:30 बजे से खेले जाएंगे एवं 15 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे जो प्रातः 10:00 से प्रारंभ होंगे । लीग तालिका में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के मध्य 16 मार्च को प्रातः 10:00 बजे एवं 11:45 बजे सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे 17 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा। बी पी षडंगी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश डाक परिमंडल की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट का समापन 17 मार्च को 4:30 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्डी सैयद जलालुद्दीन रहेंगे। 33वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता का ख़िताब मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के नाम रहा था।

भोपाल शुरू से ही हॉकी की नर्सरी के रूप में जाना जाता रहा है और यहां से अनेक हॉकी खिलाड़ियों ने भारत की ओर से खेलते हुए देश एवं भोपाल का गौरव बढ़ाया है भोपाल से असलम शेर खान, इनाम और रहमान ,जलालुद्दीन,  समीर दाद जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों ने ओलंपिक एवं एशियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।  पिछले ओलंपिक में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी श्री विवेक सागर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

मध्य प्रदेश डाक परिमंडल खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से ही तत्पर रहा है।  इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2018 में हॉकी के 10, क्रिकेट के 10, बैडमिंटन का 01 तथा टेबल टेनिस के 03 खिलाड़ी भर्ती किए गए थे। राष्ट्रीय ख़िलाड़ी मो. उमर, जो भोपाल से हैं परिमंडल के नर्मदापुरम कार्यालय से जुड़े हैं. यहां उल्लेखनीय है कि पावर लिफ्टिंग में भर्ती किए गए शैलेंद्र सेवतिया ने वर्ष 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित कामनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 74 किलोग्राम वर्ग में ‘सिल्वर मेडल’ प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन किया।