नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्‍वदेश लाने के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। इसके तहत विमानों के जरिए भारतीय छात्रों और अन्‍य लोगों को भारत लाने का काम किया जा रहा है। इस बीच शनिवार देर रात रोमानिया के बुखारेस्‍ट से 182 भारतीयों को लेकर एक स्‍पेशल फ्लाइट मुंबई आई है। सभी भारतीय यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे और वहां से फ्लाइट में सवार हुए।

इसके अलावा रविवार तड़के एक स्‍पेशल फ्लाइट 154 भारतीयों को लेकर स्लोवाकिया से नई दिल्‍ली पहुंची है। इस फ्लाइट में आए भारतीयों का स्‍वागत केंद्रीय राज्‍य मंत्री भगवंत खुबा ने किया। यूक्रेन में रूस के हमलों के कारण हालात तेजी से बिगड़े हैं। वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम युद्धस्‍तर पर किया जा रहा है।