भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में आ चुकी है। रविवार को पूरे राज्य में 60 हजार 794 जांच की गई, जिसमें 329 नए मरीज मिले है। वहीं, 721 मरीज ठीक हुए है। अभी एक्टिव मरीज तीन हजार 449 है।

मध्य प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 179 मरीज भर्ती है। इनमें से 30 मरीज गंभीर है। भोपाल के अस्पताल में 50 में से 20 और इंदौर में भर्ती 21 में से 3 मरीज गंभीर है। राहत की बात यह है कि रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 38 हजार 907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 24 हजार 731 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 727 मरीजों की जान जा चुकी है।

7 जिलों में कोई नया केस नहीं
प्रदेश के 7 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है। इसमें सीधी, सिंगरौली, सतना, रतलाम, दतिया, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर शामिल है। बुरहानपुर जिले में कोई एक्टिव केस भी नहीं है।

सिर्फ 9 जिले में 10 से ज्यादा केस
प्रदेश में अब सिर्फ 9 जिलों में 10 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 61 मरीज मिले है। इसके अलावा बालाघाट 12, होशंगाबाद 12, इंदौर 13, जबलपुर 12, रायसेन 19, सीहोर 19, शहडोल 11, शिवपुरी 19 नए मरीज मिले है। इसके अलावा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में 10 से कम मरीज मिले है।