आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मोना सिंह ने हाल ही में 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया। एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआत में वह 3 इडियट्स के सेट पर बोर होती थीं, क्योंकि उन्हें सेट पर लंबे समय तक इंतजार करने की आदत नहीं थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह बार-बार एक ही सीन की रिहर्सल करने से परेशान हो जाती थीं। हालांकि, तब आमिर खान ने उन्हें समझाया कि यह फिल्म ना कि एक टीवी शो।

मुझे रिहर्सल की आदत नहीं थी:मोना

गेलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में मोना सिंह ने कहा- ‘जब मैं 3 इडियट्स की शूटिंग कर रही थी, तब मैं पहली बार पूरी टीम के साथ काम कर रही थी और मैंने आमिर सर को देखा और मुझे लगा- हे भगवान वह क्या कर रहे हैं? हमने करीब 100 बार रिहर्सल की और वह हर बार सीन में कुछ अलग लेकर आए। एक टीवी एक्ट्रेस के तौर पर मुझे रिहर्सल की आदत नहीं थी।

आमिर खान ने मोना को दी थी सलाह

मोना ने कहा- मैंने टीम से पूछा कि हम इतनी रिहर्सल क्यों कर रहे हैं? तो आमिर ने समझाया कि मोना यह एक फिल्म है। तुम किस बारे में बात कर रही हो? यह कोई टीवी शो नहीं है, जिसका अगला ऐपिसोड कल रिलीज होने वाला है। यह फिल्म है, जो कि अगले साल रिलीज होगी। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हम एक दिन में एक सीन करेंगे।

मैं बहुत बोर हो जाती थी:मोना

मोना ने आगे कहा- मुझे लगता था कि मैं क्या करने जा रही हूं? दिन भर कुछ ना कुछ चीजें चलती रहती थीं, लेकिन फिर धीरे-धीरे आप उस प्रोसेस को एंजॉय करने लगते हैं।’ 3 इडियट्स के बाद मोना ने आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने लाल सिंह चड्ढा की मां का किरदार निभाया था।

मोना ने की आमिर की तारीफ, बोलीं- उनसे बहुत कुछ सीखने को कुछ मिलता है

एक्ट्रेस ने आमिर के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरिएंस साझा किया। उन्होंने कहा- ‘वह हर टेक और हर रिहर्सल के साथ कुछ नया और कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं। आमिर हर चीज के बारे में जानते हैं। एक्टिंग, डायरेक्शन सब सुछ। वह इन सभी चीजों के बारे में बात करते हैं और उनके पास हमेशा कुछ ना कुछ बताने के लिए होता है। यही वजह है उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है।

बता दें कि मोना इन दिनों मेड इन हेवन सीजन 2 में बुलबुल जौहरी के किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जोया अख्तर और रीमा कागती की यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।