छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक गुस्साई मां ने दूध पीने की जिद कर रहे अपने 3 साले के मासूम को जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि शहर के सेक्टर 5 के आवास क्रमांक 101 में रहने वाली प्रमिला का 3 साल का बेटा सात्विक राव अपने मां प्रमिला से दूध पीन के लिए जिद कर रहा था। उसकी मां प्रमिला ने कुछ देर तक उसे खिलाती रही, समझाती रही। फिर भी बच्चा रोता रहा, तब गुस्साई प्रमिला ने सात्विक को जमीन पर पटक दिया। घटना के बाद घरवालों ने देखा कि सात्विक जमीन पर पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजन सात्विक को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।