भोपाल । राजधानी में संक्रमण के मामले में फिर उछाल आया है। सीएमएचओ भोपाल की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले है। यह मामले बैरागढ़, नेहरू नगर और गोविंदपुरा में मिले है। शहर में 12 दिनों में 21 पॉजिटिव आए है।
रिपोर्ट के अनुसार गोविदंपुरा में एक 28 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। सर्दी जुकाम होने पर जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली है। फिलहाल घर पर ही आईसोलेट है। वहीं, बैरागढ़ में 20 वर्षीय लड़की और नेहरू नगर में 28 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित आया है। भोपाल में 9 दिनों बाद 2 से ज्यादा संक्रमित आए है। इससे पहले 19 जून को भोपाल में सबसे ज्यादा 6 संक्रमित मिले थे। इसके बाद 21, 25, 26, 27 अगस्त को 2-2 पॉजिटिव आए। इस बीच 20 और 24 अगस्त को राजधानी में कोई संक्रमित नहीं मिला था। बाकी दिन 1-1 संक्रमित रिपोर्ट हुए थे। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार 5493 सैंपल जांच करने लिए गए। इस दिन 5 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अभी भोपाल में 15 एक्टिव केस है।