भोपाल ।कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजरने के बाद नए मरीजों में रोजाना कमी आ रही है। भोपाल में 610 केस मिलने के साथ 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। इंदौर में भी 3 मौतें रिपोर्ट हुईं। 335 नए केस आए। भोपाल में संक्रमण दर 13 प्रतिशत से ज्यादा है, इंदौर में यह कम होकर 4 प्रतिशत पर आ गई है। जबलपुर में भी 160 मरीज मिले हैं। ग्वालियर में 28 मरीज मिले।

राजधानी में 25 दिन बाद संक्रमण दर सबसे कम 13.4 प्रतिशत आई। सोमवार को भोपाल में 4548 लोगों के सैंपल लिए गए और इनमें से 610 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई। इसके पहले 12 जनवरी को 6707 लोगों की सैंपलिंग हुई थी और इनमें से 863 पॉजिटिव आए थे। तब संक्रमण दर 13 प्रतिशत थी। इसके बाद से अब तक लगातार संक्रमण दर 15 से 26 के बीच बनी रही।

इंदौर में रिकवरी रेट 96.66 प्रतिशत हुआ

इंदौर में 9489 सैंपल की जांच में 335 नए संक्रमित सामने आए। अब शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,04,982 पर पहुंच गया है। इनमें से 1,98,128 मरीज स्वस्थ होकर लौट भी चुके हैं। यानी रिकवरी रेट 96.66 प्रतिशत हो गया है। 3 नई मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 1448 हो गया है। जिले में अब एक्टिव केस 5406 बचे हैं।

वैरिएंट का पता लगाने डीआरडीई भेजे 15 सैंपल

ग्वालियर में कोरोना के मरीज तेजी से घट रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो जिस तरह से कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, उसे देखकर लग रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अब विदाई की ओर है। शहर में कोरोना वायरस का कौन सा वैरिएंट एक्टिव है? यह पता लगाने के लिए जीआरएमसी के वायरोलॉजी लैब से 15 सैंपल डीआरडीई लैब जांच के लिए सोमवार को भेजे गए हैं।