आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर की फिल्म ने तीसरे दिन 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया है। पहले वीकेंड में महज 3 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 355 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। भारत में इस दौरान 202 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर एनिमल ने साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में 42.17 मिलियन कमाई कर टॉप पर है। एनिमल हंगर गेम और नेपोलियन जैसी चर्चित फिल्मों को पीछे कर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस चार्ट में टॉप पर रहने वाली भारत की पहली फिल्म बन चुकी है। फिल्म के आंकड़ों को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार को नुकसान पहुंचा सकता है, हालांकि शाहरुख की फिल्म डंकी को इससे फायदा मिलेगा।

फिल्म की रिकॉर्डब्रेकिंग कमाई के बीच एक नजर डालिए ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय और फिल्म की अचीवमेंट पर-

एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन

इंडियन BO कलेक्शन

1 दिसंबर (ओपनिंग)

63.80 करोड़

2 दिसंबर (डे- 2)

66.27 करोड़

3 दिसंबर (डे-3)

72.50 करोड़

इंडियन टोटल कलेक्शन

202 करोड़

वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन

356 करोड़

SOURCE- sacnilk.com

क्या है फिल्म में एक्सपर्ट्स रमेश बाला की राय?

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने फिल्म एनिमल की कमाई पर बात करते हुए कहा है, तीसरे दिन फिल्म ने हिंदी भाषा में 63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 80-90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने तीसरे दिन 120 करोड़ तक कमाई की है, ऐसे में फिल्म ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 355 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं। ये एक बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।

वीकडेज में भी 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है एनिमल- रमेश बाला

रमेश बाला ने आगे कहा है, अगर फिल्म आज (सोमवार) 60 करोड़ तक कमा लेती है, तो वीकडेज में भी ये फिल्म हिंदी भाषा में 30 करोड़ रुपए तक कमा लेगी। साउथ मार्केट को भी मिला लिया जाए तो ये वीकडेज में 35-40 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी। मुझे लगता है कि फिल्म बेहतर करेगी।