आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी।

मैच में क्रिज पर टिके हेटमायर आखिरी ओवर में आउट हो गए। अश्विन ने धवन को मांकडिंग रनआउट की चेतावनी दी। मैच में कई ऐसे मोमेंट्स रहे, जिन्हें देखकर फैंस रोमांचित हो उठे।