भोपाल ।  राजधानी में कोरोना के 297 नए मरीज मिले। 4989 सैंपलों की जांच में इतने मरीजों की पहचान हुई है। इस तरह संक्रमण दर 5.95 फीसदी रही। बुधवार को कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों की लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर बढ़ गया। भोपाल इससे पहले मंगलवार को 283 और सोमवार को 287 नए मरीज मिले थे। बुधवार को भोपाल में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई। इससे पहले लगातार दो दिन तक कोरोना से मौतों का आंकड़ा शून्‍य था। हालांकि अब कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्‍वस्‍थ होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। नतीजतन, कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी घट रहा है।

फिलहाल भोपाल में भोपाल में 2760 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 93 मरीज मरीज निजी व सरकारी अस्‍पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां पर यह भी बता दें कि भोपाल में कोरोना के अब तक कुल 170841 मरीज मिल चुके हैं। राजधानी के शाहपुरा थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रजनीश शुक्ला की बुधवार सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमित होने के बाद वह एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे।

शाहपुरा थाना पुलिस के मुताबिक सात फरवरी को रजनीश की कोरोना जांच की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद उनका अवकाश स्वीकृत कर होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें अरेरा कालोनी में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह 10 बजे रजनीश की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना को लेकर आजकल लोग पूरी तरह से लापरवाह हो गए है और उन्होंने सावधानी बरत लगभग बंद ही कर दिया है।