आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ है। फिल्म के ट्रेलर में 49 साल के नवाज अपनी 21 वर्षीय को-एक्ट्रेस अवनीत कौर को किस करते हुए नजर आए। इसके बाद से ही उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब इस लिप-लॉक सीन पर अपना बचाव करते हुए नवाज ने एक बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यंग जनरेशन में अब रोमांस नहीं बचा है और वो नल्ली हो गई है।

शाहरुख आज भी रोमांटिक रोल कर रहे हैं

इंडिया टुडे काे दिए एक इंटरव्यू में नवाज ने कहा, ‘रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। यह ऐजलेस होता है पर आज की यंग जनरेशन में रोमांस नाम की चीज नहीं बची है। यही वजह है कि शाहरुख खान जैसे सेलेब्स आज भी रोमांटिक रोल कर रहे हैं।’

सोशल मीडिया वाली लाइफ जी रही है यह जनरेशन

नवाज ने आगे कहा कि आज की जनरेशन सोशल मीडिया वाली जिंदगी जी रही है। चाहे वो किसी से प्यार करना हो या किसी से ब्रेक अप करना। यंग जनरेशन यह सब-कुछ ऑनलाइन ही कर लेती है। इसके पीछे कोई कारण नहीं होता। जिन लोगों ने रोमांस को जिया है वो ही रोमांस करना जानते हैं।

यंग जनरेशन को राेमांस का मतलब ही नहीं पता

नवाजुद्दीन बोले, ‘हम उस दौर से हैं जब रोमांस का मतलब कुछ और ही होता था। हम सालों तक इश्क में रहते थे। आज शाहरुख खान को रोमांटिक रोल करने पड़ते हैं क्योंकि यंग जनरेशन नल्ली है। उन्हें रोमांस के बारे में कुछ पता ही नहीं।’

अवनीत की डेब्यू फिल्म है ‘टीकू वेड्स शेरू’

वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज हाल ही में ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नेहा शर्मा के अपोजिट नजर आए थे। उनके पास फिलहाल ‘हड्‌डी’ और ‘नूरानी चेहरे’ जैसी फिल्में हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ अवनीत कौर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। यह 23 जून को ओटीटी पर रिलीज होगी।