भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना के गुरुवार को 74 हजार 848 सैंपलों की जांच में 2612 मरीज मिले हैं। कोरोना की यह संक्रमण दर तीन फीसद रही।22 जनवरी को तीसरी लहर में यह दर 13.4 फीसद तक पहुंच गई थी, जबकि दूसरी लहर में 16 अप्रैल 2021 को संक्रमण दर 16 फीसद तक पहुंची थी। कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। इसके पहले बुधवार को 74 हजार 583 सैंपलों की जांच में 2742 मरीज मिले थे। बैतूल, इंदौर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में फिलहाल 26 हजार 179 सक्रिय मरीज हैं।
इनमें 535 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। इस तरह सक्रिय मरीजों में से दो प्रतिशत रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। यह आंकड़ा तीसरी लहर की शुरुआत में छह प्रतिशत तक था। इसके बाद से मरीज कम होते हुए डेढ़ प्रतिशत तक आ गया था। अब हफ्ते भर से लगातार बढ़ते हुए दो फीसद पर आ गया है।हर दिन मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या के मामले में मध्य प्रदेश गुरुवार को देश के में छठवें नंबर पर रहा। सबसे ज्यादा 18 हजार 420 मरीज केरल में मिले।
बाकी राज्यों में एक दिन में मिले मरीजों की संख्या 6248 से नीचे रही। सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में प्रदेश सातवें नंबर पर है। देश भर में कुल सक्रिय मामलों में मध्य प्रदेश में ढाई प्रतिशत हैं।प्रदेश में स्वस्थ् होने की औसत दर- 96.4 है। अब तक जांचे गए सैंपलों में 3.8 प्रतिशत पाजिटिव मरीज मिले। प्रदेश में प्रति 10 लाख पर 3.13 लाख मरीज मिले। संक्रमितों में एक प्रतिशत मौत हुई। एक सप्ताह में औसत रोज 3759 मरीज मिले। पिछले सप्ताह में हर दिन औसत मरीज 7656 मिले।