सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल : IPL का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो कर 26 मई तक चल सकता है। इसके 5 दिन बाद ही 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट को 17 साल से नहीं जीत सका है, टीम को एकमात्र सफलता 2007 में मिली थी।
टीम इंडिया IPL फाइनल के ठीक बाद 3 बार वर्ल्ड कप खेलने उतरी और हर बार टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी। इस बार भी टीम इंडिया के टी-20 स्क्वॉड में शामिल रहने वाले सभी खिलाड़ी IPL में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में सभी को एक साथ तैयारी का बहुत कम टाइम मिलेगा।
फाइनल शेड्यूल घोषित नहीं हुआ
IPL के 17वें सीजन का ऑफिशियल शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के कारण अब तक घोषित नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौरान IPL प्लेयर्स की सिक्योरिटी का मुद्दा गरमाया रहता है। इसलिए BCCI ने अब तक शेड्यूल जारी नहीं किया।
क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, BCCI ने IPL की तारीखें तय कर ली हैं। टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई तक चलेगा। चुनाव की तारीखें सामने आते ही IPL तारीखों को भी ऑफिशियल कर दिया जाएगा। टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है।