सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह ने हाल ही में मुंबई में अपना नया आशियाना खरीदा है। महज 26 साल की उम्र में, एक्ट्रेस का ये मुंबई में दूसरा घर है। खुद का घर खरीदने से पहले, आशी और उनके फैमिली मेंबर्स कई साल तक किराए के घर में रहे। एक्ट्रेस की मानें तो इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मीरा रोड में किराए के घर में रहते थे

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, आशी सिंह ने बताया, ‘कुछ साल पहले मैं और मेरी फैमिली मुंबई के मीरा रोड इलाके में रहते थे। वो किराए का घर था। जिस सोसाइटी में हम रहते थे, वहां के लोगों ने हमें खूब परेशान किया। कई बार तो सोसाइटी के मेंबर्स ने हमारे साथ बुरा बर्ताव भी किया। जबरदस्ती लोग हमें परेशान करते थे। बिना किसी वजह के बहस करते।’

गाड़ी पार्किंग के लिए कई हफ्ते हुईं परेशान

उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे आज भी याद है जब मेरी गाड़ी की पार्किंग को लेकर वहां के लोगों ने हमें खूब परेशान किया था। हमने अपने मकान मालिक से परमिशन ले ली थी। इसके बावजूद सोसाइटी वाले हमें परमिशन नहीं दे रहे थे। जितने डॉक्यूमेंट्स मुझे अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं देने पड़े, उससे ज्यादा मैंने गाड़ी की पार्किंग के लिए डॉक्यूमेंट्स दिए।

कभी कहते रविवार को आना तो कभी सोमवार। कभी सुबह बुलाते, तो कभी शाम को। कई हफ्तों तक ये सिलसिला चलता रहा। मैं बहुत चिढ़ गई थी। हालांकि, किसी और के घर में रहने की वजह से कोई एक्शन नहीं ले सकती थीं। तब एहसास हुआ कि अपना घर, अपना ही होता है।’

15 साल की उम्र में आशी मुंबई आई थीं। उनका पूरा बचपन आगरा में गुजरा। वैसे, बचपन से उन्हें एक्टिंग का शौक था। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका एक्टिंग को लेकर कॉन्फिडेंस काफी कम हो गया था।

कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा

आशी ने कहा, ‘मैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ऑडिशन भी देती थी। शुरूआती दिनों में, जब ऑडिशन देने जाती तो वहां कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। मुझसे काम के बदले फेवर मांगा जाता था। एक्टिंग को लेकर कॉन्फिडेंस काफी कम हो गया था। मैंने हार नहीं मानी। कभी किसी को अपना फायदा उठाने नहीं दिया।

देखिए, कोई भी आपके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता। मुझे अगर कोई अप्रोच करता, मैं तुरंत मना कर देती। मैं उनके किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से इंकार कर देती और उस जगह से निकल जाती।’

साल 2015 में एक्टिंग जर्नी शुरू की

आशी ने साल 2015 में सीक्रेट डायरीज: द हिडन चैप्टर से अपनी एक्टिंग की जर्नी शुरू की। शो- ये उन दिनों की बात है में नैना अग्रवाल के रोल से आशी को काफी पहचान मिली।

इसके अलावा वे क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, गुमराह, सीक्रेट डायरीज जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं। वे फिल्म कैदी बैंड में भी नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार वे सीरियल मीत में नजर आई थीं।