सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: दुनिया में कई खिलाड़ियों को खेल के लिए कई बार अपने शौक को छोड़ना पड़ता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की सोफी डे की कहानी कुछ अलग है। वो पेंटर होने के साथ प्रोफेशनल क्रिकेटर भी हैं। स्पिनर सोफी की कलाई में गेंद को घुमाने के साथ पेंट ब्रश को घुमाने की काबिलियत है, जिस वजह से वे इस साल वीमेंस बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा 27 विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी।
25 वर्षीय सोफी कहती हैं, ‘मेरे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। मैं पेंटर के रूप में भी काम कर पा रही हूं और एक प्रोफेशनल क्रिकेटर भी हूं।’
सोफी को क्रिकेट करियर में पहला मौका बहुत देर से मिला था। ऑस्ट्रेलिया से होने के बावजूद वो वहां की घरेलू टीम में स्थान बनने में असफल हो रही थीं, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड की काउंटी टीम में जगह बनाने की कोशिश की। अंत में वो सफल रहीं।