आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : देश के दक्षिणी राज्यों में चक्रवात मिचौंग का कहर जारी है। चक्रवात मिचौंग के कारण आई चेन्नई बाढ़ में तमिल एक्टर विष्णु विशाल के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी फंस गए थे। अब इंटरनेट पर नई तस्वीरें सामने आई हैं। जहां आमिर खान एक रेस्क्यू बोट में नजर आ रहे हैं। विष्णु ने एक्स पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।

फोटोज में विष्णु और आमिर खान एक साथ रेस्क्यू बोट में नजर आ रहे थे। आमिर सफेद कुर्ता और जींस में नजर आए। उनके साथ विष्णु विशाल की पत्नी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी मौजूद थीं। एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए विष्णु ने लिखा, हमारे जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए रेस्क्यू टीम को धन्यवाद। करापक्कम में बचाव मिशन शुरू हो गया है..ऐसे मुश्किल वक्त में में टीएन सरकार द्वारा शानदार काम। उन सभी लोगों को धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं।

24 घंटे तक बिना पानी-बिजली के फंसे रहे आमिर

आमिर 24 घंटे तक बारिश के कारण बिना पानी, बिजली और फोन के खराब सिग्नल के कारण वहां जूझते रहे। वहीं साउथ एक्टर विष्णु विशाल ने भी सोशल मीडिया पर यह बताया कि बाढ़ की वजह से उनके घर में पानी भर गया है। जिसके बाद सरकार ने तुरंत ही उनकी मदद के लिए रेस्क्यू टीम भेजी।

कुछ समय बाद विष्णु विशाल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। आमिर खान इन दिनों अपनी बीमार मां जीनत हुसैन के इलाज के लिए मुंबई से चेन्नई गए थे। उन्हें कुछ महीने पहले दिल का दौरा पड़ा था। उनका इलाज चेन्नई से कराया जा रहा है।