आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन 4 सितंबर को अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी की कई तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा है। सुष्मिता ने बेटी रेने को अपनी जिंदगी का पहला प्यार बताया है।

जन्मदिन मुबारक हो मेरा पहला प्यार:सुष्मिता

सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर रेने की तस्वीरें शेयर करते कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरा पहला प्यार। आज मेरी बच्ची की उम्र उतनी ही हो गई है, जितनी कभी मेरी उम्र थी। जब वह मेरी जिंदगी में आई थी। मैं बड़े ही प्यार और गर्व के साथ तुम्हें एक शानदार इंसान की तरह बढ़ता हुआ देख रही हूं। मैं अभी भी यह कहती हूं…तुम मेरी किस्मत हो।’ सुष्मिता ने आगे लिखा- ‘रेने, हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपकी खुशी हमेशा बनी रहे। अलीशा और मां की तरफ से बहुत सारा प्यार।’

सुष्मिता ने शेयर की ये अन्य तस्वीरें :

मां आप मेरी किस्मत हो: रेने सेन

सुष्मिता के इस पर रेने ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘मां आप मेरी किस्मत हो। हम सभी को मेरा 24वां साल मुबारक।’ रेने ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुष्मिता के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है।

रेने ने सुष्मिता के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा इमोशनल कैप्शन

रेने ने मां के साथ बचपन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हर गुजरते साल के साथ मुझे अहसास होता है कि मुझे जिंदगी का शुक्रगुजार होना चाहिए। आज मैं 24 साल की हो गई हूं, आने वाले वक्त में मैं और हिम्मती और बेहतर बनना चाहूंगी। ये जिंदगी मेरे लिए भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा तोहफा है। मुझे ऐसी जिंदगी देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’

आपकी बेटी होना मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है: रेने

रेने ने आगे लिखा इस तस्वीर में मेरी मां की उम्र मेरे जितनी है। जिंदगी एक गोल चक्कर की तरह है, आज मैं भी उम्र के उसी पड़ाव पर हूं। मां आपकी बेटी होना मेरे लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मुझे जन्मदिन मुबारक हो…यहां मैं अपना हर दिन सेलिब्रेट करूंगी।

24 साल की उम्र में सुष्मिता ने रेने को किया था अडॉप्ट

दरअसल, सुष्मिता जब 24 साल की थीं, तब उन्होंने रेने को गोद लिया था। उस दौरान इंडस्ट्री के कई लोग एक्ट्रेस के इस फैसले से हैरान हुए थे, हालांकि एक्ट्रेस अपने फैसले पर अड़ी रहीं। सुष्मिता ने साल 2000 में रेने को अडॉप्ट किया। फिर साल 2010 में उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा सेन को अडॉप्ट किया। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों की फोटोज शेयर किया करती हैं।