आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल के बेटे राजवीर देओल जल्द ही फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने पिता और भाई करण देओल के बीते कुछ सालों के स्ट्रगल पर बात की।

जहां सनी गदर-2 से पहले बीते दो दशकों से एक हिट फिल्म की तलाश कर रहे थे। वहीं करण 2019 में रिलीज हुई अपनी डेब्यू फिल्म से दर्शकों और क्रिटिक्स को इम्प्रेस करने में नाकाम रहे।

पापा के लिए पुर्नजन्म जैसी है गदर-2

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में राजवीर ने कहा कि पूरा देओल परिवार गदर-2 की सक्सेस पर यकीन नहीं कर पा रहा था। फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 520 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है और तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।

राजवीर ने कहा कि यह उनके पिता के लिए पुर्नजन्म जैसा है जो 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार थे।

पापा किसी भी दिन छुट्‌टी पर नहीं होते

राजवीर ने आगे बताया, ‘बीते 22 साल से मैं उनको स्ट्रगल और काम करते हुए देख रहा हूं। वो किसी दिन छुट्‌टी पर नहीं होते थे। जब लोग मुझसे आकर कहते थे कि एक एक्टर की लाइफ बड़ी आसान होती है, वो तो बस घूमते रहते हैं… शायद इन लोगों ने दूसरे एक्टर्स को देखकर ऐसा फील किया होगा।

वो इस सक्सेस को डिजर्व करते हैं

मुझे तो यह सुनकर बहुत गुस्सा आता था क्योंकि मैंने अपने डैड को काम करते हुए देखा है। मैंने देखा है कि वो अपने काम के चलते परिवार को वक्त नहीं दे पाए। फाइनली उनके खाते में गदर-2 जैसी हिट फिल्म आई और वो इसे डिजर्व भी करते हैं। मुझे नहीं पता कि इस फीलिंग को कैसे बयां करना है पर मैं अभी तक इस पर यकीन नहीं कर पा रहा।’

करण और पापा एक दूसरे के इमोशंस समझते हैं

सनी ने इससे पहले अपने निर्देशन में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बेटे करण को लॉन्च किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं रही थी। इस बारे में राजवीर ने कहा कि पापा और करण एक दूसरे के इमोशंस बहुत अच्छी तरह समझते हैं।