सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज अपना 69वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म के जरिए अनुपम 22 साल बाद डायरेक्शन फील्ड में कमबैक कर रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च को शुरू होगी। अनुपम अपने बैनर अनुपम खेर स्टूडियो के तले ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अनुपम इस म्यूजिकल स्टोरी पर बीते 3 साल से काम कर रहे हैं।
मां के आशीर्वाद के साथ फिल्म शुरू करना सबसे अच्छा: अनुपम
गुरुवार को अपने जन्मदिन पर अनुपम ने सोशल मीडिया पर मां के साथ एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘तन्वी: द ग्रेट: आज अपने बर्थडे में प्राउडली अनाउंस करता हूं अपनी उस फिल्म का नाम जिसे मैंने डायरेक्ट करने का फैसला किया है।
कुछ कहानियां आपने आप रास्ता बना लेती हैं और उन्हें शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका होता है मंदिर में खड़े होकर मां का आशीर्वाद लेना। उनके साथ-साथ पीछे टंगी पापा की फोटो भी मुझे आशीर्वाद दे रही है।’
कई सेलेब्स ने किया विश
वीडियो में अनुपम मां से कहते हैं- ‘माता जी, ये पिक्चर शुरू कर रहा हूं। इसका नाम है ‘तन्वी: द ग्रेट’। अब आप मुझे और इस फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद दीजिए।’ इस पोस्ट पर अनुपम को कई सेलेब्स ने उन्हें उनके जन्मदिन और नई फिल्म की अनाउंसमेंट को लेकर बधाईयां
वीडियो शेयर कर बताया था कुछ नया करने जा रहे हैं
इससे पहले अनुपम ने बर्थडे से एक दिन पहले एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो हर साल अपने जन्मदिन पर कुछ नया करने का प्रण ले चुके हैं। वो हर साल खुद को कोई नया चैलेंज देते हैं। इस बार भी वो कुछ नया अनाउंस करेंगे। ये कुछ ऐसा है जो वो बहुत सालों से करना चाहते थे।