सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में रंगमंच के मूल तत्व एवं संस्कृत नाटकों के निर्देशन पर 21 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 3 जून 2024 को प्रारंभ हो चुका है। इस कार्यशाला में प्रतिभागिता के लिए देश के विभिन्न राज्यों जिनमें प्रमुख रूप से उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जम्मू अगरतला उड़ीसा हरियाणा तमिलनाडु इत्यादि सहित देश के रंग मंच के प्रख्यात विद्वानों,कलाकारों का आगमन हुआ है।
जिसमे प्रमुख रूप से संस्कृत साहित्य के मर्मज्ञ विद्वान् एवं राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पूर्व राधा वल्लभ त्रिपाठी, मुंबई विश्वविद्यालय रंगमंच कला अकादमी के निदेशक एवं प्रख्यात फिल्म अभिनेता योगेश सोमण, ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति वरखेड़ी, जयपुर परिसर के वरिष्ठ आचार्य वाई एस रमेश, प्रख्यात नृत्यांगना श्रीमती ऐश्वर्या हरीश एवं प्रख्यात रंगकर्मी श्री सुरेश बाबू ,भोपाल परिसर के निदेशक रमाकांत पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रसाद भिड़े सहित रंगमंच के अनेको अनेक विद्वान् समय समय पर 21 दिवसीय संस्कृत नाट्य कार्यशाला मे सह भागिता कर रहे है ।
यह 21 दिवसीय कार्यशाला परिसर के भवभूति प्रेक्षागार में आयोजित की जा रही है इस 21 दिवसीय संस्कृत नाट्य कार्यशाला का समापन संस्कृत नाट्य मंचन के साथ होगा एवं इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु तथा प्रचार एव प्रसार हेतु दिनांक 18 जून 2024 को 12 बजे एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है जिसमे आप /आपके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि सादर आमंत्रित है ।