सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। उन्होंने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और संगठन की स्थिति की समीक्षा की। मायावती ने स्पष्ट किया कि बसपा आगामी चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी और इसके लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है।

बैठक में मायावती ने 2 मार्च को दिए गए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट ली और निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे संगठन को मजबूत करें और जनता तक पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाएं।

मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भी पूर्ववर्ती सपा सरकार की तरह कुछ विशेष क्षेत्रों और समूहों के हितों के लिए ही कार्य कर रही है, जबकि बहुजन समाज और गरीबों की उपेक्षा हो रही है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों का पालन तभी संभव है जब संविधान के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के अनुरूप सभी को समान अधिकार मिले। उन्होंने बाबा साहेब की जयंती पर उनके अनुयायियों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए कहा कि यह उनके प्रति सच्चा सम्मान नहीं, बल्कि राजनीतिक छलावा है।

#बसपा #मायावती #2027यूपीचुनाव #यूपीविधानसभाचुनाव #उत्तरप्रदेशराजनीति #बसपारणनीति