देश की राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुट गई हैं. देशभर में राजनीतिक माहौल अभी से गर्म है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ एक ऐसी साजिश चल रही है जिसमें विदेशी भी शामिल हैं. ये साजिश है 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में पीएम मोदी को रोकने की. नई दिल्ली से लंदन तक कुछ ऐसी सीक्रेट बैठकें और मुलाकातें हुई हैं जिनके बाद इन खबरों ने और जोर पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि सारी बैठकों में 2024 का लोकसभा चुनाव ही अहम मुद्दा रहा.

बैठकों में यह चर्चा की गई कि आखिर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को कैसे रोका जाए. इस पूरी खबर का खुलासा ‘द संडे गार्जियन’ न्यूज पेपर में किया गया है. इसकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ डिप्लोमेट्स और कुछ भारतीय भी इस पूरी योजना का हिस्सा हैं.

बैठकों में इन मुद्दों पर चर्चा

‘द संडे गार्जियन’ अखबार ने दावा किया है कि पिछले तीन महीनों में लंदन से लेकर राजधानी दिल्ली तक अलग-अलग बैठकें की जा चुकी हैं. पिछले तीन महीनों में तीन बैठकें सिर्फ दिल्ली में हुई हैं. इन बैठकों में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें मोदी सरकार की कमजोरियों को हाइलाइट करना, सरकार के खिलाफ नेगेटिव परसेप्शन बनाना, 2024 चुनाव से छह महीने पहले सरकार के खिलाफ बड़ा कैंपेन चलाना शामिल हैं.

PM मोदी के खिलाफ अभियान

मीटिंग्स में पूरा जोर इसी बात पर रहा कि कैसे 2024 में पीएम मोदी को हराया जाए. ‘द संडे गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सितंबर महीने में पीएम मोदी के खिलाफ 180 दिन का मेगा कैंपेन चलाने पर भी योजना बनाई गई. इस कैंपेन में पीएम मोदी के खिलाफ लोगों के बीच नेगेटिव परसेप्शन बनाने की कोशिश की जाएगी.