सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  मारुति सुजुकी भारत में 11 नवंबर को तहलका मचाने को तैयार है. कंपनी नई Dzire 2024 को लॉन्च करने जा रही है जिसका पूरे भारत को बेसब्री से इंतजार है. न्यू जेनरेशन डिजायर काफी ज्यादा अपडेटेड डिजाइन के साथ मार्केट में एंट्री करने जा रही है. इसके लुक को लेकर कई तरह के कम्पैरिजन मार्केट में सामने आ रहे हैं. दरअसल नई डिजायर की लॉन्चिंग से पहले जो डिटेल्स सामने आई हैं उनमें ये काफी प्रीमियम लुक देती दिख रही है. ऐसे में ग्राहकों में इस कार को लेकर काफी एक्साइटमेंट है |

जानें कैसा है डिजाइन

लीक हुई इमेज की झलक से पता चलता है कि इस प्रीमियम सेडान में ग्राहकों को रीडिफाइन हेडलैम्प और टेललैम्प का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है जिसे लेकर ग्राहकों का एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गया है |

इंटीरियर में क्या है खास

लीक के अनुसार, 2024-2025 डिजायर अंदर से कुछ बड़े अपडेट्स के साथ बाजार में आएगी. लीक के अनुसार, कार को डुअल-टोन केबिन के साथ देखा गया है, जो डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड ट्रिम से लैस है. तस्वीरों में मल्टी-फंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाया गया है. एसी के स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि डिजाइन को पहले की तरह ही रखा गया है. हालांकि, कंट्रोल सेक्शन को थोड़ा अपडेट दिया गया है. मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल कहीं ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी लुक ऑफर करता दिखाई दे रहा है |

सेंटर कंसोल कैसा होगा

जब सेंटर कंसोल की बात आती है, तो इसमें एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसके एंड्रॉइड, ऐप्पल और ऑटो कार प्ले सहित सभी वायरलेस कार कनेक्ट तकनीक द्वारा सपोर्टेड होने की उम्मीद है |

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 2024 Dzire टॉप-एंड ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे कुछ ट्रेंडिंग फीचर्स मिल सकते हैं. ध्यान देने के लिए, यह सिर्फ अटकलें हैं, ब्रांड की तरफ से इन जानकारियों की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है |

इंजन और पावर

जानकारी के अनुसार ग्राहकों को इस नई कार में 1.2-लीटर जेड-सीरीज़ नया 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो अधिकतम 80 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. कंपनी-फिटेड सीएनजी विकल्प भी पेश करेगी |

#2024MarutiDzire #हेडलाइटडिजाइन #नईकार #ऑटोमोबाइल #मार्केट